भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा। वहीं इस सीरीज से पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 2018 में हुई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल क्यों नहीं कर पाई थी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक टीम इंडिया का सेलेक्शन उस सीरीज के दौरान सही नहीं था और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम को 2018 में हुई टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम को पहले दो मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी और उसके बाद जोहांसबर्ग में हुए तीसरे मुकाबले में जाकर उन्हें जीत मिली थी। हालांकि तब तक मेजबान टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी थी।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने बताया कि क्यों भारतीय टीम को उस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा
"मेरा ये मानना है कि भारतीय टीम 2017-18 के साउथ अफ्रीका टूर पर सीरीज जीतने के बेहद करीब थी। उस समय टीम इतिहास रच सकती थी लेकिन सेलेक्शन सही नहीं था। अहम मौकों पर सही फैसले नहीं लिए गए और आखिर में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम ने वापसी की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारतीय टीम ने वापसी जरूर की थी लेकिन तब तक सीरीज उनके हाथ से निकल चुकी थी। उन्होंने आगे कहा,
टीम 2-0 से पीछे चल रही थी और तीसरे मैच में कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें जीत मिली थी। एक खराब पिच पर टीम ने जीत हासिल की थी। हालांकि तब उसका कोई मतलब नहीं रह गया था क्योंकि आप सीरीज हार चुके थे।