आईपीएल 2024 (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच से पहले देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक देवदत्त पडीक्कल ने अगर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी परफॉर्म नहीं किया तो फिर ये उनका इस सीजन का आखिरी मैच हो सकता है और शायद उन्हें आगे खेलने का मौका ना मिले।
देवदत्त पडीक्कल को आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया था। उन्हें टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर लाया गया था लेकिन अभी तक वो एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। पडीक्कल ने चार पारियों में 5.50 की औसत से सिर्फ 22 रन बनाए हैं।
देवदत्त पडीक्कल को इस मैच में रन बनाना ही होगा - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी देवदत्त पडीक्कल फ्लॉप रहे तो फिर उन्हें बाकी बचे मैचों से ड्रॉप किया जा सकता है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
नई गेंद एकाना स्टेडियम में मूव करती है। इसलिए उससे टीमों को खतरा रहेगा। देवदत्त पडीक्कल अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। अगर उन्होंने इस मैच में भी रन नहीं बनाया तो फिर वो शायद उनका इस सीजन का ये आखिरी मैच हो। अगर वो रन बनाते हैं तो फिर बहुत अच्छा लेकिन अगर नहीं बनाते हैं तो फिर दीपक हूडा को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। खलील अहमद दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगे और इसी वजह से मैं चाहुंगा कि दाएं हाथ का बल्लेबाज खेले।
आपको बता दें कि IPL 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अंक तालिका में चार मैचों में तीन जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।