टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का हुआ ऐलान, भारत के तीन खिलाड़ियों को मिली जगह; एक पाकिस्तानी भी शामिल

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 5th Test Match: Day 2 - Source: Getty

Aakash Chopra picks Test team of the year : पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने साल 2024 की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में भारत के तीन खिलाड़ियों को जगह दी है। हालांकि इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है। आकाश चोपड़ा ने भारत के अलावा इंग्लैंड के भी तीन खिलाड़ियों का चयन अपनी इस टीम में किया है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के एक-एक प्लेयर्स का चयन उन्होंने किया है। उनकी इस टीम में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।

सबसे पहले सलामी बल्लेबाज के तौर पर आकाश चोपड़ा ने भारत के यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के बेन डकेट का चयन किया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में एक हजार से ज्यादा रन बनाए और अपनी-अपनी टीमों के लिए तूफानी बल्लेबाजी की। इसके बाद उन्होंने जो रूट और केन विलियमसन का चयन मिडिल ऑर्डर में किया है। रूट ने पिछले साल काफी जबरदस्त खेल दिखाया था और छह शतक जड़े थे। जबकि विलियमसन ने सिर्फ 18 पारियों में ही 1000 से ज्यादा रन बना दिए थे। वहीं पांचवें नंबर पर आकाश चोपड़ा ने हैरी ब्रूक का चयन किया है, जिन्होंने पिछले साल चार शतक लगाते हुए 1100 रन बनाए थे।

youtube-cover

इसके बाद आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में श्रीलंकाई प्लेयर कमिंदू मेंडिस का चयन किया है। मेंडिस ने 16 पारियों में 1049 रन बनाए थे। सातवें नंबर पर उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को चुना है जिन्होंने 13 पारियों में 539 रन बनाए थे। गेंदबाजों की अगर बात करें तो उन्होंने भारत के रवींद्र जडेजा को चुना है जिन्होंने 21 पारियों में 48 विकेट लिए थे। इसके बाद पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह और गस एटकिंसन का चयन तेज गेंदबाज के तौर पर आकाश चोपड़ा ने किया है। इन तीनों ही तेज गेंदबाजों ने पिछले साल कमाल का खेल दिखाया था।

आकाश चोपड़ा की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (2024) इस प्रकार है

यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, जो रूट, केन विलियमसन, हैरी ब्रूक, कमिंदू मेंडिस, मोहम्मद रिजवान, रवींद्र जडेजा, पैट कमिंस (कप्तान), जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications