आईपीएल 2020 - आकाश चोपड़ा ने उन 5 युवा खिलाड़ियों का किया चयन जिनके ऊपर इस सीजन रहेंगी सबकी निगाहें

यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने इस आईपीएल सीजन के उन 5 बेहतरीन युवा प्लेयर्स का चयन किया है, जिनके ऊपर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। इन खिलाड़ियों ने अभी तक भारतीय टीम की तरफ से कोई मैच नहीं खेला है लेकिन इस आईपीएल सीजन शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किए गए वीडियो में इन 5 खिलाड़ियों का चयन किया। उन्होंने सबसे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार यशस्वी जायसवाल को चुना जो इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा,

मैं राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल के साथ शुरुआत कर रहा हूं। मेरे हिसाब से राजस्थान रॉयल्स की टीम उनसे ओपनिंग करवाएगी और वो निराश नहीं करने वाले हैं। वो जबरदस्त अंदाज में बैटिंग करेंगे और उनके कॉन्फिडेंस को देखते हुए लगता है कि वो लंबी रेस के घोड़े साबित होंगे।

दूसरे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने रवि बिश्नोई का चयन किया जिन्होंने 2019 अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। वो इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा,

नंबर 2 पर किंग्स इलेवन पंजाब के रवि बिश्नोई का चयन मैंने किया है। वो अनिल कुंबले की कोचिंग में खेलेंगे और इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। उनके पास बेहतरीन गुगली है और वो बहुत कम ढीली गेंद डालते हैं। बड़े मैदान में खेलने की वजह से उन्हें फायदा भी होगा

आकाश चोपड़ा ने तीसरे नंबर पर विराट सिंह का चयन किया जो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे।

तीसरा प्लेयर जो मैंने चुना है वो विराट सिंह हैं। वो लक्ष्मण भाई की कोचिंग में सनराइजर्स हैदराबाद में खेलेंगे। वो झारखंड से आते हैं और आक्रामक बैटिंग करते हैं। सनराइजर्स को एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत पड़ेगी जो निचले क्रम में आकर धुआंधार बैटिंग करे और विराट सिंह के पास ये क्षमता है।

आकाश चोपड़ा ने रियान पराग और देवदत्त पडिक्कल का भी किया चयन

इसके बाद आकाश चोपड़ा ने रियान पराग और देवदत्त पडिक्कल का चयन किया। रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा कि वो बिना डरे बल्लेबाजी करते हैं और बिना किसी दबाव के खेलते हैं।

वहीं देवदत्त पडिक्कल आरसीबी की तरफ से खेलेंगे। आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर उनको मौका मिला तो वो जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें: इरफान पठान ने विराट कोहली और एम एस धोनी एरा की तुलना की

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता