पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2020 के 6 सबसे बेहतरीन स्पिनर्स का चयन किया है। इस लिस्ट में 2 भारतीय स्पिनर भी शामिल हैं। वहीं टॉप 3 की अगर बात की जाए तो उसमें सिर्फ एक भारतीय स्पिनर का नाम ही शामिल है। चौंकाने वाली बात ये है कि आकाश चोपड़ा की इस लिस्ट में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज स्पिनर जगह बना पाने में नाकाम रहे।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के उन 6 सबसे बेहतरीन स्पिनर्स का चयन किया जो इस साल जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। इन स्पिनर्स का चयन करते हुए उन्होंने यूएई की परिस्थितियों को ध्यान में रखा।
नंबर 6 पर आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब के दिग्गज स्पिनर मुजीब उर रहमान का चयन किया। उन्होंने कहा कि मुजीब उर रहमान के पास कई सारी विविधिताएं हैं। वो नई गेंद के साथ भी गेंदबाजी कर सकते हैं और मिडिल ओवर में भी करते हैं। उनके पास कैरम बॉल और गुगली भी है। वो सीपीएल भी खेल रहे हैं, इसलिए अच्छे लय में होंगे।
नंबर 5 पर आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर को रखा और कहा कि सीएसके के पास स्पिनर्स की एक आर्मी है। लेकिन कई कारणों से इमरान ताहिर टी20 क्रिकेट में इन सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। वो बहुत अच्छी गुगली भी डालते हैं।
नंबर 4 पर आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन को रखा। उन्होंने कहा कि अश्विन के पास नॉर्मल स्पिन भी है और कैरम बॉल भी है। वो इस सीजन पूरे मैच खेलेंगे और काफी विकेट चटकाएंगे। उनका अनुभव दिल्ली कैपिटल्स के काफी काम आएगा।
नंबर 3 पर आकाश चोपड़ा ने केकेआर के दिग्गज सुनील नारेन को चुना और कहा कि उनका एक्शन थोड़ा चेंज हुआ है इसलिए वो उतने प्रभावशाली नहीं रह गए हैं। हालांकि सीपीएल में वो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और इसका फायदा उन्हें काफी होगा। इसके अलावा यूएई में मैदान भी काफी बड़े हैं।
नंबर 2 पर उन्होंने आरसीबी के युजवेंद्र चहल का चयन किया और कहा कि उनका दिमाग सबसे बड़ा प्लस प्वॉइंट है। स्किल तो उनके पास है ही लेकिन अपने दिमाग से वो बल्लेबाजों को चकमा दे देते हैं।
नंबर एक पर आकाश चोपड़ा ने राशिद खान का चयन किया
इस लिस्ट में नंबर एक पर आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान का चयन किया। उन्होंने कहा कि राशिद खान एक नई गेंद का ईजाद कर रहे हैं और शेन वॉर्न उस गेंद से काफी प्रभावित हुए थे। इसके अलावा वो सीपीएल खेलकर आएंगे, इसका उन्हें फायदा मिलेगा।