आकाश चोपड़ा ने वर्तमान समय की बेस्ट टेस्ट टीम का किया चयन, 15 खिलाड़ी किए शामिल

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने वर्तमान समय की बेस्ट टेस्ट टीम का चयन किया है। गौर करने वाली बात ये है कि आकाश चोपड़ा ने सिर्फ प्लेइंग इलेवन का चयन नहीं किया है, बल्कि पूरी 15 सदस्यीय टीम चुनी है। इस टीम का कप्तान उन्होंने विराट कोहली को बनाया है। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि आकाश चोपड़ा की इस टेस्ट टीम में केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि सिर्फ 11 खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन का चयन करना काफी मुश्किल था, क्योंकि इस समय कई बेहतरीन खिलाड़ी खेल रहे हैं। इसलिए मैंने 15 खिलाड़ियों की पूरी टीम का चयन किया है। आकाश चोपड़ा ने टॉम लैथम और मयंक अग्रवाल को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है। लैथम का टेस्ट में औसत 50 से ऊपर का है और मयंक अग्रवाल ने विदेशों में भी जाकर रन बनाए हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा कि वो रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों को इस टीम में नहीं रख पाए।

ये भी पढ़ें: डेनियल व्याट ने बताया कि वो किस आईपीएल टीम के लिए खेलना चाहेंगी

मध्यक्रम में नंबर 3 पर आकाश चोपड़ा ने स्टीव स्मिथ का चयन किया है और नंबर 4 पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को उन्होंने चुना है। उन्होंने इस टीम का कप्तान भी विराट कोहली को बनाया है। चौंकाने वाली बात ये है कि नंबर 5 पर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को चुना है जो नंबर 3 पर खेलते हैं। उन्होंने कहा कि नंबर 3 पर जगह नहीं बन रही थी, इसलिए रूट को नंबर 5 पर खिलाना पड़ा है। छठे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को छठे नंबर के लिए चुना है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर क्विंटन डी कॉक का चयन किया।

गेंदबाजी की अगर बात करें तो आकाश चोपड़ा ने पैट कमिंस, नील वैगनर, जसप्रीत बुमराह और नाथन लियोन को चुना है। 12वें नंबर पर आकाश चोपड़ा ने मार्नस लैबुशेन और 13वें नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को चुना है। 14वें नंबर पर बीजे वॉटलिंग और 15वें नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड को उन्होंने चुना है।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई टीम कर सकती है इंग्लैंड का दौरा-जस्टिन लैंगर

आकाश चोपड़ा की वर्तमान बेस्ट 15 सदस्यीय टेस्ट टीम

टॉम लैथम, मयंक अग्रवाल, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली (कप्तान), जो रूट, बेन स्टोक्स, क्टिंन डी कॉक (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नील वैगनर, जसप्रीत बुमराह, नाथन लियोन, मार्नस लैबुशेन, बाबर आजम, बीजे वॉटलिंग और स्टुअर्ट ब्रॉड।

Quick Links