पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उनकी इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान के एल राहुल (K L Rahul) को उन्होंने अपनी इस बेस्ट इलेवन का कप्तान बनाया है। हालांकि विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों को उन्होंने अपनी इस इलेवन में जगह नहीं दी है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2020 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया। दिग्गज कमेंटेटर ने अपनी टीम में सबसे पहले सलामी बल्लेबाज और कप्तान के रूप में के एल राहुल का चयन किया। उन्होंने के एल राहुल के ओपनिंग जोड़ी के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन को शामिल किया है।
तीसरे नंबर पर उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज ईशान किशन को रखा है। जबकि चौथे नंबर पर उन्होंने मुंबई की टीम के एक और दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का चयन किया है जिन्होंने इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें: पिछले 13 साल में केकेआर को सबसे ज्यादा नुकसान सूर्यकुमार यादव के रूप में हुआ है - गौतम गंभीर
फिनिशर के तौर पर आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डीविलियर्स का चयन किया है। वहीं राहुल तेवतिया ने जिस तरह का प्रदर्शन इस सीजन बैट और बॉल से किया उसकी वजह से उन्हें भी इस बेस्ट प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर के तौर पर जगह मिली है।
गेंदबाजी की अगर बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान और आरसीबी के दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को उन्होंने स्पिनर्स के रूप में चुना है। वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा और जोफ्रा आर्चर का चयन किया।
आकाश चोपड़ा की बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन
के एल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, एबी डीविलियर्स, राहुल तेवतिया, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा।
ये भी पढ़ें: के एल राहुल बने रहेंगे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान, ग्लेन मैक्सवेल को किया जा सकता है रिलीज