पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2024 (IPL) के पहले मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है। आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में ओपनर के तौर पर नए खिलाड़ी रचिन रविंद्र को शामिल किया है।
आईपीएल के 17वें सीजन का पहला मैच पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें चाहेंगी कि जीत के साथ सीजन का आगाज किया जाए। ऐसे में काफी बेहतरीन मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है।
आकाश चोपड़ा ने तीन स्पिनर किए टीम में शामिल
आकाश चोपड़ा ने इस पहले मुकाबले के लिए सीएसके की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने ओपनर के तौर पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ रचिन रविंद्र को जगह दी है। डेवोन कॉनवे इंजरी की वजह से बाहर हैं और इसी वजह से रचिन रविंद्र ओपन करेंगे। तीसरे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने अजिंक्य रहाणे और उसके बाद डैरिल मिचेल और शिवम दुबे का चयन किया है। जबकि मोईन अली का भी चयन आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किया है, क्योंकि मथीशा पथिराना पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने इसके बाद रविंद्र जडेजा और एम एस धोनी को चुना है।
गेंदबाजी की अगर बात करें तो आकाश चोपड़ा ने दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और महेश तीक्ष्णा को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। इसके अलावा उन्होंने बैटिंग इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर समीर रिजवी का प्रयोग करने की बात कही है। रिजवी अपनी धुआंधार पारियों के लिए जाने जाते हैं।
आकाश चोपड़ा की पहले मैच के लिए CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एम एस धोनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और महेश तीक्ष्णा।