पहले टी20 मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का दिग्गज ने किया चयन, प्रमुख खिलाड़ी को किया बाहर 

Nitesh
आकाश चोपड़ा ने चुनी पहले टी20 मुकाबले की प्लेइंग इलेवन
आकाश चोपड़ा ने चुनी पहले टी20 मुकाबले की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में होने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्लेइंग इलेवन को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि किन-किन प्लेयर्स को इस प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ को इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया ने एकदिवसीय सीरीज में कीवी टीम को क्लीन स्वीप कर दिया था। अब पहले टी20 में जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया सीरीज में बढ़त हासिल करने का प्रयास करेगी। न्यूजीलैंड का प्रयास भी यही रहेगा कि भारतीय सरजमीं पर इस दौरे की लगातार चौथी हार को टाला जाए। हालांकि यह कार्य इतना आसान नहीं कहा जा सकता है। टीम इंडिया युवा जोश से लबरेज है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया। उन्होंने अपनी इस टीम में ओपनर के तौर पर इशान किशन और शुभमन गिल को मौका दिया है। पृथ्वी शॉ को उन्होंने इस प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। आकाश चोपड़ा ने तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का चयन किया है। इसके बाद उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा और वॉशिंगटन सुंदर को सेलेक्ट किया है। वहीं गेंदबाजों में उन्होंने शिवम मावी और चहल और कुलदीप में से किसी एक को शामिल करने की बात कही है। इसके अलावा अर्शदीप और उमरान मलिक के रूप में दो अन्य तेज गेंदबाज चुने हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन

इशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

Quick Links