पूर्व खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका टूर के लिए भारत की टेस्ट टीम का किया चयन, रहाणे को किया बाहर

अजिंक्य रहाणे इस वक्त खराब फॉर्म में चल रहे हैं
अजिंक्य रहाणे इस वक्त खराब फॉर्म में चल रहे हैं

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम का चयन किया है। आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में दो प्रमुख खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। उन्होंने अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल को शामिल नहीं किया है।

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका का टूर करना है, जहां पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान जल्द ही हो सकता है लेकिन उससे पहले आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारत की संभावित टीम का चयन किया।

मयंक अग्रवाल की बेहतरीन पारी के बावजूद उन्होंने रोहित शर्मा और के एल राहुल को फर्स्ट च्वॉइस ओपनर के तौर पर चुना है। चौंकाने वाली बात ये है कि आकाश चोपड़ा ने मयंक अग्रवाल को तीसरे नंबर पर भी नहीं रखा है। जबकि खराब फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा को उन्होंने अपनी टीम में जगह दी है। उन्होंने कहा है कि भले ही पुजारा के ऊपर अभी काफी दबाव है लेकिन वो टीम में रहेंगे।

वहीं उन्होंने अजिंक्य रहाणे की बजाय श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में जगह दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक श्रेयस अय्यर ने हाल ही में रन बनाए हैं और आप वो निरंतरता बरकरार रखना चाहते हैं। यही वजह है कि हमने उनको टीम में शामिल किया है।

आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे का परफॉर्मेंस पिछले कुछ टेस्ट मैचों से अच्छा नहीं रहा है। दोनों ही खिलाड़ी लगातार फ्लॉप होते रहे हैं और यही वजह है कि टीम में इनकी जगह के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं।

साउथ अफ्रीका टूर के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications