आकाश चोपड़ा ने 2021 के टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाजों का चयन किया, दो भारतीय बल्लेबाज शामिल

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Four
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Four

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने साल 2021 के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाजों का चयन किया है। उनकी इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। कई सारे बल्लेबाजों ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में काफी ज्यादा रन बनाए हैं। दिमुथ करुणारत्ने का औसत इस साल कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ज्यादा है।

Ad

पाकिस्तान के बल्लेबाज फवाद आलम को आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में सबसे पहले चुना है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

फवाद आलम का नाम भी इस लिस्ट में है, जिन्हे मैंने चुना है। उन्होंने सात मैचों में तीन शतक लगाते हुए 57 की औसत से 513 रन बनाए हैं। जब से उन्होंने वापसी की है तबसे वो लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। वो हर एक मौके का पूरा फायदा उठा रहे हैं।

ऋषभ पंत को भी आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में शामिल किया है

आकाश चोपड़ा ने इसके अलावा लाहिरु थिरिमाने और भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत का भी चयन किया है। उन्होंने आगे कहा,

एक और नाम मेरे दिमाग में है वो लाहिरू थिरिमाने हैं। उन्होंने सात मैचों में 50.6 की औसत से 659 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रन रहा है। उन्होंने साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला है। इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ, वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ और बांग्लादेश में बांग्लादेश के खिलाफ खेला है। तीसरा नाम इस लिस्ट में ऋषभ पंत हैं। उन्होंने 11 मैचों में इस साल 41.5 की औसत से 706 रन बनाए हैं। उन्होंने एक ही शतक लगाया है और इस दौरान कीपिंग भी बेहतरीन की है। वो ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज 500 रन बनाने वाले कीपर हैं।

रोहित शर्मा ने भी इस साल काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है और आकाश चोपड़ा ने उन्हें भी अपनी इस लिस्ट में शामिल किया है। रोहित शर्मा ने इस साल 11 मैचों में दो शतक लगाते हुए 906 रन बनाए हैं।

आकाश चोपड़ा ने इसके अलावा जो रूट को इस साल का सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज बताया है। रूट ने इस साल 12 मैचों में 6 शतक लगाते हुए 1455 रन बनाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications