आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का किया चयन, ईशान किशन को नहीं किया शामिल

Nitesh
आकाश चोपड़ा और ईशान किशन
आकाश चोपड़ा और ईशान किशन

आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। अपनी इस टीम में उन्होंने पिछले वनडे के मुकाबले कुल छह बदलाव किए हैं। उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का चयन नहीं किया है।

टॉप ऑर्डर में आकाश चोपड़ा ने शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को चुना है। आकाश चोपड़ा ने मनीष पांडे की जगह देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया है। उनके मुताबिक मनीष पांडे अब टी20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो चुके हैं।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "मैं पृथ्वी शॉ और शिखर धवन का चयन ओपनिंग के लिए करूंगा। मनीष पांडे के रिप्लेसमेंट के तौर पर देवदत्त पडिक्कल तीसरे नंबर पर आएंगे। क्योंकि मुझे नहीं लगता है कि अब मनीष पांडे टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बना पाएंगे। ऋतुराज गायकवाड़ भी मेरे दिमाग में हैं लेकिन आप हर किसी को चांस नहीं दे सकते हैं।"

मिडिल ऑर्डर में आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का चयन किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इस टीम में जगह नहीं दी है।

गेंदबाजी में आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती और क्रुणाल पांड्या का चयन किया है। उन्होंने कृष्णप्पा गौतम को नहीं चुना है। इसके अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर का चयन किया है। हार्दिक पांड्या को भी आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

भारतीय टीम चाहेगी कि वो टी20 सीरीज की शुरूआत भी जीत के साथ ही करें। तीसरे वनडे में मिली हार के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से एकजुट होकर प्रदर्शन करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका भी अपनी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

पहले टी20 के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्र कुमार, युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती।

Quick Links

Edited by Nitesh