श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए पांच गेंदबाजों का चयन, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को नहीं मिली जगह

Nitesh
उमरान मलिक को आकाश चोपड़ा ने प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी
उमरान मलिक को आकाश चोपड़ा ने प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पांच गेंदबाजों का चयन किया है। हैरानी की बात ये है कि उन्होंने तेज गेंदबाज उमरान मलिक और दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल को इस प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। उमरान मलिक ने टी20 सीरीज में काफी जबरदस्त गेंदबाजी की थी लेकिन इसके बावजूद आकाश चोपड़ा ने उन्हें वनडे सीरीज के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है।

भारतीय टीम ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया और अब वनडे सीरीज की बारी है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इस टीम में वापसी हुई है।

अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर टीम के दो स्पिनर होंगे - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान प्लेइंग इलेवन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'अगर हम बात स्पिनर्स की करें तो वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव टीम में हैं। गुवाहाटी में चार स्पिनर नहीं खेल पाएंगे। अक्षर पटेल हाल ही में टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर रहे हैं। इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। इसके अलावा आपको सातवें नंबर पर बल्लेबाज की जरूरत है और अक्षर पटेल से बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं मिलेगा।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा 'श्रीलंका के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इसी वजह से वॉशिंगटन सुंदर को खिलाने की जरूरत है। इसके बाद यूजी और कुलदीप के लिए जगह नहीं है। आप जसप्रीत बुमराह को जरूर खिलाएंगे और उसके बाद मोहम्मद शमी हैं और मैं मोहम्मद सिराज को खिलाऊंगा।'

आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम हैं। टीम इंडिया जीत के साथ जरूर आगाज करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Nitesh
2 comments