पहले वनडे के लिए चुनी गई संभावित टीम में दीपक हूडा और उमरान मलिक को नहीं मिली जगह, पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला फैसला

England & India Net Sessions
उमरान मलिक टीम इंडिया के नेट सेशन के दौरान

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच होने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि अपनी इस टीम में उन्होंने तेज गेंदबाज उमरान मलिक और ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हूडा को शामिल नहीं किया है। उन्होंने टीम में पांच प्रमुख तेज गेंदबाजों को जगह दी है।

शिखर धवन को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। भारतीय टीम टी20 सीरीज पहले ही जीत चुकी है और वनडे श्रृंखला भी अपने नाम करना चाहेगी। इसी वजह से टीम इंडिया जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी।

वहीं अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को टीम में जगह दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा,

ऋषभ पंत टीम के उप कप्तान हैं और इसी वजह से उन्हें खेलना चाहिए। श्रेयस अय्यर का परफॉर्मेंस टी20 में भले ही अच्छा नहीं रहा लेकिन वनडे के वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। उनकी पहली वनडे सेंचुरी भी न्यूजीलैंड में ही आई थी। शुभम गिल और शिखर धवन ओपन करेंगे और संजू सैमसन भी इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। आपको पांच गेंदबाजों के साथ खेलना होगा। इसलिए दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को खिलाना चाहिए। दीपक हूडा को इसलिए नहीं शामिल कर सकते हैं क्योंकि वनडे में पूरे 10 ओवर गेंदबाजी करके वो नहीं दे पाएंगे।

पहले वनडे के लिए आकाश चोपड़ा की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता