पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का चयन किया है। अपनी इस टीम में उन्होंने कई चौंकाने वाले फैसले किए हैं। आकाश चोपड़ा ने बताया कि किन-किन प्लेयरों को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह देनी चाहिए।
आकाश चोपड़ा ने पहले तीन प्लेयर्स के तौर पर रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का चयन किया है। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को भी उन्होंने अपनी इस टीम में रखा है। पंत को उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर रखा है। वहीं इशान किशन से उन्होंने ओपन नहीं कराया है। उनकी जगह केएल राहुल को ओपनर के तौर पर रखा है।
रविंद्र जडेजा को भी आकाश चोपड़ा ने टीम में जगह दी है लेकिन वॉशिंगटन सुंदर को शामिल नहीं किया है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और वेंकटेश अय्यर को भी उन्होंने चुना है। इसके अलावा चहल और बुमराह का चयन भी उन्होंने किया है।
आकाश चोपड़ा ने कहा है कि दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार में से किसी एक का ही चयन होगा। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मोहम्मद सिराज में से किसी एक प्लेयर का चयन किया जाएगा। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि शमी, नटराजन और खलील अहमद में से किसी एक गेंदबाज को चुना जा सकता है। रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया है। अश्विन पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए आकाश चोपड़ा की भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार/दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान /मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/टी नटराजन/खलील अहमद।