पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच वनडे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन का भी चयन किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रखा है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 22 जुलाई को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। रोहित शर्मा के न होने पर शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई है।
टीम इंडिया में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और उन्हें अपने आपको साबित करने का मौका रहेगा। आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पहले वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का चयन किया।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने इशान किशन और शिखर धवन को चुना। इसके बाद तीसरे नंबर के लिए श्रेयस अय्यर, चौथे नंबर के लिए संजू सैमसन और पांचवें नंबर के लिए दीपक हूडा को चुना है। आकाश चोपड़ा ने दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को छठे नंबर पर रखा है।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट की अगर बात की जाए तो आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को स्पिनर के तौर पर शामिल किया है। हालांकि जडेजा का अभी इंजरी की वजह से खेलना मुश्किल है। वहीं उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया है। आवेश खान और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है।
पहले वनडे के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
शिखर धवन, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।