Aakash Chopra picks Team India Playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त अपने घर में इंग्लैंड का सामना कर रही है। जहां इंग्लिश टीम से लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में टक्कर हो रही है। दोनों ही टीमों के बीच इस वक्त 5 मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच पूरे चरम पर है। सीरीज के चौथे टी20 मैच में दोनों ही टीमें पुणे में एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं। पहले 2 मैचों में लगातार जीत के बाद सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब सीरीज में भारत के पक्ष में स्कोर लाइन 2-1 है। ऐसे में अब टीम इंडिया के लिए चौथा मैच अहम बन चुका है।
आकाश चोपड़ा ने चौथे टी20 मैच के लिए दिया बदलाव का सुझाव
चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले टीम इंडिया में बदलाव को लेकर पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने खास सलाह दी है। इस क्रिकेट एक्सपर्ट ने चौथे मैच के लिए टीम की प्लेइंग 11 चुनी है, जिसमें उन्होंने 2 बड़े बदलाव किए हैं। चोपड़ा का मानना है कि पुणे टी20 मैच में वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को बाहर कर शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह की वापसी होनी चाहिए।
वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल का नहीं हो रहा सही उपयोग
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा,
"दूसरे मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया था और फिर आपने उनसे दोबारा गेंदबाजी नहीं कराई। अगर आप उन्हें एक ओवर के लिए खिला रहे हैं तो उन्हें मत खिलाइए। ईमानदारी से कहूं तो किसी और को देखिए। यहां स्पिन के लिए उतनी मदद नहीं होगी। हालांकि, जब उन्होंने इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला तो उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। आप ध्रुव जुरेल का भी सही से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।"
आकाश चोपड़ा की माने तो वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को तो प्लेइंग 11 से बाहर कर देना चाहिए। उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में संजू और अभिषेक को ओपनिंग के अलावा तिलक को नंबर-3, कप्तान सूर्या को नंबर-4 पर रखा है। इसके बाद, हार्दिक और दुबे को क्रमशः पांचवें और छठे नंबर पर रखा है। वहीं अक्षर को 7वें नंबर पर रखा है। इसके अलावा 4 गेंदबाज टीम में शामिल किए हैं।
आकाश चोपड़ा के द्वारा चौथे टी20 के लिए चुनी गई भारतीय टीम की प्लेइंग 11: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती