Aakash Chopra picks 5 best T20I pacers of 2024: क्रिकेट गलियारों में अपनी हसीन यादों के साथ अब साल 2024 अलविदा कहने जा रहा है। इस साल कुछ अच्छी तो कुछ बुरी यादें रहीं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस साल के 5 सबसे बेहतरीन टी20 इंटरनेशनल तेज गेंदबाजों का चयन किया है। आकाश ने इस लिस्ट को चुनने के लिए आधार तय किया, जिसमें उन्होंने उन तेज गेंदबाजों को चुना है, जिन्होंने इस साल कम से कम 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके द्वारा चुने गए टॉप 5 गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं है।
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाजों के नाम बताए हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के हारिस रऊफ को आकाश ने पांचवें स्थान पर रखा है। रऊफ ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में बढ़िया प्रदर्शन किया है। चोपड़ा ने इस पाकिस्तानी गेंदबाज को लेकर कहा,
"मैंने पांचवें नंबर पर हारिस रऊफ को रखा है। अगर आप वर्ल्ड कप की बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ तीन विकेट लिए, न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में सात विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ दो मैचों में पांच विकेट लिए। उन्होंने 17 मैचों में 19 की औसत और नौ की इकॉनमी से 27 विकेट लिए हैं।
इसके बाद न्यूजीलैंड के स्पीड स्टार लोकी फर्ग्यूसन को आकाश चोपड़ा ने चौथा सबसे बेस्ट पेसर माना है। उन्होंने कहा,
"नंबर 4 पर मैंने लोकी फर्ग्यूसन को रखा है। उन्होंने सिर्फ 10 मैच खेले हैं। हालांकि, उन्होंने 20 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी सिर्फ 4.88 है और औसत 9.25 है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिर्फ 3.5 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने कुछ मौकों पर तीन विकेट भी लिए हैं।"
आकाश चोपड़ा ने शाहीन अफरीदी को नहीं दी जगह
श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को आकाश चोपड़ा ने चौथा स्थान दिया है। पथिराना को लेकर आकाश ने कहा,
इसमें कोई शक नहीं है कि उनका कद बढ़ गया है। उन्होंने 16 मैचों में 7.67 की इकॉनमी और 13.25 की औसत से 28 विकेट लिए हैं।
इस क्रिकेट एक्सपर्ट ने दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को नहीं, बल्कि अब्बास अफरीदा को रखा है। उन्होंने इसे लेकर कहा,
"मैंने यहां थोड़ा अलग चयन किया है। मैंने शाहीन शाह अफरीदी को नहीं, बल्कि दूसरे अफरीदी, अब्बास अफरीदी को नंबर 2 पर रखा है। उन्होंने 18 मैचों में 30 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 8.5 से कम है और औसत 14.96 है।"
अर्शदीप सिंह को टॉप पेसर के रूप में चुना
आकाश चोपड़ा ने 2024 के नंबर-1 टी20 इंटरनेशनल तेज गेंदबाज के रूप में भारत के अर्शदीप सिंह का सेलेक्शन किया।
आकाश ने अर्शदीप को लेकर कहा,
“मैंने अर्शदीप सिंह को नंबर 1 पर रखा है। उन्होंने 18 मैचों में 7.49 की इकॉनमी और 13.5 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। आप जो भी पैरामीटर सेट करें, वह उस पर खरे उतरते हैं।"