भारतीय टीम ने अगर पहले बल्लेबाजी की तो 400 से ज्यादा रन भी बना सकते हैं, तीसरे वनडे को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

भारतीय बल्लेबाज इस वक्त बेहद फॉर्म में हैं
भारतीय बल्लेबाज इस वक्त बेहद फॉर्म में हैं

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीसरे वनडे मुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि अगर इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की तो फिर वो 400 से ज्यादा रन भी बना सकते हैं।

Ad

भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में 349 रन बना दिए थे और न्यूजीलैंड भी इस टार्गेट के करीब पहुंच गई थी। हालांकि दूसरा मैच लो स्कोरिंग था और पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम कम स्कोर पर आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड सिर्फ 108 रन बनाकर ही आउट हो गई थी और भारतीय टीम ने इस टार्गेट को आसानी के साथ हासिल कर लिया था।

इस पिच पर 400 रन बन सकते हैं - आकाश चोपड़ा

तीसरे वनडे मैच का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

हम इस मैच से क्या उम्मीद कर सकते हैं ? भारतीय टीम पहले ही सारी उम्मीदों पर खरी उतर चुकी है। मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 400 रन बना दे। मुझे यही लगता है क्योंकि टी20 मैचों में यहां पर 200-225 रन बनते हैं। विरोधी टीम उतनी मजबूत नहीं है, पिच काफी फ्लैट है और ग्राउंड काफी छोटा है। इसलिए जब ऐसा मौका आता है तो फिर बल्लेबाजों को अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहिए क्योंकि इंटरनेशनल मैच तो इंटरनेशनल मैच ही होता है।

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। कीवी टीम तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आई है। भारत ने पहले दो वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में विजयी बढ़त हासिल कर ली थी और तीसरे वनडे में वाइटवॉश के इरादे से उतरेंगे। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications