Aakash Chopra On Rinku Singh Batting Position : टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक रिंकू सिंह को बैटिंग ऑर्डर में छठे नंबर पर भेजकर सही नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रिंकू को बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा ऊपर भेजा जाना चाहिए, जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का मौका मिल सके।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में भी रिंकू सिंह को काफी नीचे बैटिंग के लिए भेजा गया। इसका नतीजा यह हुआ कि वो सिर्फ 11 रन ही बना सके। अगर हालिया टी20 मुकाबलों की बात करें तो रिंकू सिंह को बैटिंग में ज्यादा ऊपर खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 500 के करीब रन बनाए हैं।
रिंकू सिंह को निचले क्रम में भेजने पर भड़के आकाश चोपड़ा
वहीं आकाश चोपड़ा का मानना है कि रिंकू सिंह को बैटिंग ऑर्डर में और ऊपर भेजा जाना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
क्या हम रिंकू सिंह के साथ सही कर रहे हैं। यह एक बहुत ही अहम सवाल है। मैं यह सवाल क्यों कर रहा हूं। आपने पहले उनको टीम में रखा और वो आपके ओरिजिनल च्वॉइस प्लेयर हैं। वो बांग्लादेश के खिलाफ और उससे पहले की सीरीज में भी आपकी टीम के साथ थे। जब भी आपने उनको ऊपर बैटिंग के लिए भेजा है, या जब उन्हें पावरप्ले में बल्लेबाजी का मौका मिला है तो उन्होंने हमेशा ही रन बनाए हैं। उन्होंने लगभग हर समय अर्धशतक लगाया है। वो आपके लिए मुसीबत में हमेशा खड़े हुए हैं। उन्होंने यह अर्धशतक बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ लगाया है।
इसलिए आपके पास इस बार मौका था और उन्हें आपने चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए क्यों नहीं भेजा। क्या कारण है कि आप रिंकू सिंह को हमेशा निचले क्रम में छठे पायदान पर भेजते हैं। मैं यह सवाल इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि रिंकू सिंह मैचों को फिनिश कर सकते हैं लेकिन वो सिर्फ एक फिनिशर भर नहीं हैं। वो हार्दिक पांड्या और आंद्रे रसेल की तरह सिर्फ गेंद को हिट नहीं करते हैं।