पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज टूर के लिए भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का चयन ना होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरफराज पिछले तीन साल से डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उनका सेलेक्शन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में एक खिलाड़ी भला क्या कर सकता है।
सरफराज की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 79.65 की जबरदस्त औसत से 3505 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। मुंबई के लिए पिछले पांच मैचों में उन्होंने तीन शतक जड़े हैं। घरेलू क्रिकेट में सरफराज का बल्ला जिस तरह से आग उगल रहा है, उसे देख माना जा रहा था कि उनका टीम में चयन हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान ही उनके चयन के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन ना तो उनका तब चयन हुआ था और ना ही अब हुआ है।
सरफराज खान को लेकर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया
आकाश चोपड़ा के मुताबिक सरफराज खान ने वो सबकुछ किया है जो टीम में सेलेक्ट होने के लिए करना चाहिए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा "सरफराज को क्या करना चाहिए ? अगर पिछले तीन साल में उनके फर्स्ट क्लास आंकड़ों को देखें तो उन्होंने लगातार रन बनाए हैं। इसके बावजूद अगर उनका सेलेक्शन नहीं होता है तो फिर इससे क्या संदेश जाता है। ये सवाल काफी बड़ा है।"
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा "अगर कुछ चीज है जो हमें या आपको नहीं पता है तो फिर आप लोगों को बताइए कि सरफराज की ये चीज पसंद नहीं है और इसी वजह से उनका सेलेक्शन नहीं किया गया। अगर वो इसे ठीक कर लेते हैं तभी उनका सेलेक्शन होगा।"