कुछ महीने पहले तक वो हर एक टीम में थे लेकिन अब...उमरान मलिक को लेकर आया बड़ा बयान

उमरान मलिक को लेकर बड़ा बयान आया सामने
उमरान मलिक को लेकर बड़ा बयान आया सामने

युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उमरान मलिक कुछ महीने पहले तक भारत की हर एक टीम में होते थे लेकिन अब किसी भी फॉर्मेट के लिए उनका सेलेक्शन नहीं किया जा रहा है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक उमरान मलिक का सेलेक्शन अब इंडिया ए टीम के लिए भी नहीं होता है जो समझ से बाहर है।

उमरान मलिक की अगर बात करें तो वो अपने पेस के दम पर इंडियन टीम में आए थे। उन्होंने आईपीएल में काफी तेज गति से गेंदबाजी की थी और आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का भी रिकॉर्ड बनाया था। आईपीएल 2022 के सीजन में उमरान मालिक ने शानदार गेंदबाजी की थी और 14 मुकाबलों में 22 विकेट अपने नाम किये थे। हालांकि आईपीएल 2023 का सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा था और पिछले काफी समय से वो इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं।

उमरान मलिक कहां हैं किसी को नहीं पता - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने उमरान मलिक को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

कुछ समय पहले तक उमरान मलिक हर जगह पर थे। हम उनको वेस्टइंडीज टूर पर भी लेकर गए थे और ऐसा लग रहा था कि वो वर्ल्ड कप का भी हिस्सा होंगे लेकिन अब वो कहीं पर भी नहीं हैं। यहां तक कि इंडिया ए टीम में भी उनका सेलेक्शन नहीं होता है। तीन महीने में ऐसा क्या हो गया कि जिस प्लेयर का चयन हर समय होता था वो अब कहीं नहीं दिखाई दे रहा है। हमको तो ये भी नहीं पता है कि उमरान मलिक कहां पर हैं।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी जब टीम का ऐलान हुआ था तो किसी भी टीम में उमरान मलिक का नाम नहीं था। अब अफगानिस्तान सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Quick Links