यूपी वॉरियर्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद उठे बड़े सवाल, टीम में बदलावों को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
यूपी वॉरियर्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा
यूपी वॉरियर्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने यूपी वॉरियर्स की तकनीक पर सवाल उठाए हैं। यूपी की टीम में इस मैच के लिए कई सारे बदलाव किए गए और आकाश चोपड़ा इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।

WPL 2023 के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर अंक तालिका में टॉप किया और फाइनल में जगह बनाई। पहले खेलते हुए यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 138/6 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में ही टार्गेट को हासिल कर लिया।

आकाश चोपड़ा के मुताबिक यूपी वॉरियर्स के लिए ये गेम बहुत ही अहम था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में काफी सारे बदलाव किए।

टीम को ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं थी - आकाश चोपड़ा

उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा 'दिल्ली की टीम नंबर एक की पोजिशन पर पहुंच गई है। यूपी वॉरियर्स ने मुझे काफी हैरान किया। मैं सहमत हूं कि यूपी का पहले पायदान पर पहुंचने का कोई चांस नहीं था लेकिन फिर भी इतने बदलाव की क्या जरूरत थी? मोमेंटम दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन वो आपके साथ था। आपको वास्तव में मुकाबला जीतकर एलिमिनेटर में जाना चाहिए था लेकिन उन्होंने तीन बदलाव कर दिए। इसके बाद बैटिंग ऑर्डर समझ में नहीं आया। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वो बिल्कुल भी समझ में नहीं आया। ताहलिया मैक्ग्रा के अर्धशतक की वजह से आप 138 तक पहुंच पाए, नहीं तो इतना स्कोर भी ना बनता। मैं उनके इस परफॉर्मेंस से काफी निराश था।'

आपको बता दें कि यूपी की टीम प्लेऑफ में जा चुकी थी और इस मुकाबले के लिए उन्होंने अपने कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया था। जबरदस्त फॉर्म में चल रही ग्रेस हैरिस इस मैच में नहीं खेल रही थीं और उनकी कमी टीम को काफी खली।

Quick Links