गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस बार गुजरात टाइटंस के सामने स्पिनर्स को लेकर दुविधा की स्थिति रहेगी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक गुजरात की टीम राशिद खान (Rashid Khan) और नूर अहमद दोनों ही स्पिनर्स को एकसाथ नहीं खिला पाएगी। उनके मुताबिक इनमें से किसी एक स्पिनर को ड्रॉप करना पड़ेगा।
राशिद खान का प्रदर्शन आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान काफी अच्छा रहा था। उन्होंने 17 मैचों में 8.23 की औसत से 27 विकेट चटकाए थे। वहीं दूसरी तरफ नूर अहमद ने भी काफी जबरदस्त खेल दिखाया था। उन्होंने 7.82 की इकॉनमी रेट के साथ 16 विकेट चटकाए थे।
टीम दो स्पिनर्स को एकसाथ नहीं खिला पाएगी - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो के दौरान आकाश चोपड़ा ने राशिद खान और नूर अहमद को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
गुजरात के पास राशिद खान जैसा बड़ा स्पिनर है। वो काफी जबरदस्त स्पिनर हैं। आईपीएल जब तक आएगा, उनकी इंजरी पूरी तरह से ठीक हो जाएगी। इसके बाद उनके पास नूर अहमद भी हैं। इन दिनों ये दोनों ही गेंदबाज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि मोहम्मद शमी के नहीं होने से क्या टीम को फर्क पड़ता है ? क्या हार्दिक पांड्या के जाने की वजह से टीम दो विदेशी स्पिनर्स को एकसाथ नहीं खिला पाएगी। उन्हें एक स्पिनर को ड्रॉप करना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि इस बार गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस टीम में चले गए हैं। आगामी सीजन के लिए गुजरात की टीम इस प्रकार है।
IPL 2024 के लिए गुजरात टाइटंस का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, रॉबिन मिंज, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई और मानव सुथार।