भारत (India) की तरफ से एशिया कप में खेलने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) जाने से मना करने के बाद पीसीबी की तरफ से प्रतिक्रिया आई थी। पीसीबी ने एशियन क्रिकेट कांउसिल से आपातकालीन मीटिंग की मांग की थी। इसके बाद अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बयान दिया है। चोपड़ा ने कहा कि भारत वहां खेलने नहीं जाएगा और पाकिस्तान यहाँ खेलने आएगा।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि मेरा मानना है कि भारत ने जब पाकिस्तान में खेलने से मना किया है तो ऐसा ही होगा। भारत वहां खेलने के लिए नहीं जाएगा। टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने कहा कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत में खेलने के लिए आएगी।
चोपड़ा ने यह भी कहा कि एशिया कप में भारत बड़े भाई की तरह होता है। एशियन क्रिकेट काउंसिल से जो पैसे मिलते हैं, बीसीसीआई उनको नहीं लेती है। भारतीय बोर्ड उन पैसों को अन्य देशों में बाँट देता है।
गौरतलब है कि बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान में एशिया कप खेलने के लिए भारतीय टीम नहीं जाएगी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक लम्बा लेटर एशियन क्रिकेट काउंसिल के नाम लिखा था।
पीसीबी ने कहा कि अगर भारतीय टीम को पाकिस्तान में एशिया कप खेलने के लिए नहीं भेजा जाता है तो इसका असर अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर पड़ सकता है। पीसीबी के कहने का अर्थ था कि पाकिस्तानी टीम भी वर्ल्ड कप में खेलने के लिए नहीं आएगी।
हालांकि भारत और पाकिस्तान की टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर खेलती आई हैं। हाल ही में एशिया कप यूएई में हुआ है। वहां दोनों टीमों के बीच दो बार मैच हुआ था। इससे पहले पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था।