टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम (Indian Team) की प्लेइंग इलेवन को लेकर चीजें चल रही होगी। ऐसे में एक सवाल यह भी उठता है कि नम्बर 4 पर टीम के लिए किस बल्लेबाज को शामिल किया जाएगा। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को नम्बर चार पर खिलाने की संभावना जताई है।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर राहुल और रोहित ओपन करते हैं और कोहली नंबर 3 पर खेलते हैं, तो आप हार्दिक और ऋषभ पंत को नंबर 5 या नंबर 6 पर खेलते हैं, फिर आपके पास रविन्द्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर हैं। केवल एक स्लॉट बचा है और वह नंबर 4 है। तो श्रेयस या सूर्यकुमार में से इस नम्बर पर कौन होगा, यह एक कठिन कॉल है।
चोपड़ा ने कहा कि श्रेयस अय्यर की तरफ आपका झुकाव सिर्फ इसलिए होगा क्योंकि उनके पास ज्यादा अनुभव है, वह पहले ही वनडे टीम में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और अपनी टीम के कप्तान भी हैं। अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आप उनके साथ जा सकते हैं। मैं इस समय किसी खिलाड़ी को नहीं चुन सकता क्योंकि दोनों अच्छे हैं और रन-ए-बॉल से बेहतर खेलने की क्षमता रखते हैं और टी20 क्रिकेट का अपेक्षित अनुभव रखते हैं।
हालांकि श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवर सीरीज के लिए गई भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर नहीं हैं। वह चोट के बाद ठीक होकर वापस आए हैं। ऐसे में उन्हें कुछ समय और लग सकता है। आईपीएल के दूसरे चरण में वह यूएई में खेलते हुए नजर आएँगे। दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव श्रीलंका दौरे पर खेलने के लिए गए हैं। उनके पास खुद को साबित करने का यह अच्छा मौका है। इस सीरीज में वह बेहतर खेल दिखाकर टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने के लिए दरवाजा खटखटा सकते हैं।