ऑस्ट्रेलिया वुमेंस टीम (Australia Women Cricket team) ने एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप का (Women's T20 World Cup 2023) टाइटल अपने नाम कर लिया है। ये छठी बार है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया है। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर पूरी तरह से डॉमिनेट किया है।
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से मात देकर रिकॉर्ड छठी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब की हैट्रिक पूरी की। केपटाउन में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। प्लेयर ऑफ द मैच बेथ मूनी (74*) और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एश्ले गार्डनर (29) की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। प्रोटियाज ओपनर लौरा वोलवार्ट (61) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं।
वुमेंस क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया काफी आगे निकल गई है - आकाश चोपड़ा
ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के दौरान एक भी मुकाबला नहीं गंवाया और टाइटल को अपने नाम कर लिया। उन्हें भारतीय महिला टीम से ही थोड़ी-बहुत टक्कर मिली थी। आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड छठी टाइटल जीत को लेकर अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,
ये पूरी तरह से अलग वर्ल्ड डॉमिनेशन है। ये उनका छठा टी20 वर्ल्ड कप टाइटल है और अब ऐसा लगता है उन्हें ट्रॉफी उठानी ही होती है। ऑस्ट्रेलिया की टीम वुमेंस क्रिकेट में काफी आगे जा चुकी है। ये वाकई में एक जबरदस्त टीम है। मुझे लगता है कि कप्तान मेग लेनिंग के लिए सबसे मुश्किल ये रहता होगा कि वो किसी प्लेयर को कहें कि अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद वो अपने पूरे चार ओवर नहीं डाल सकती है। या फिर कोई प्लेयर अगर अच्छी बल्लेबाजी कर रही है तो फिर उससे पहले किसी और को भेजने के लिए कहें। मेग लेनिंग को टीम को मैनेज करना काफी मुश्किल होता होगा।