भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हरा दिया। टीम इंडिया की इस जबरदस्त जीत के बाद बीसीसीआई ने"टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम" का ऐलान किया, जिसके तहत प्लेयर्स को कुछ एक्स्ट्रा पैसे भी मिलेंगे। बीसीसीआई के इस नए नियम की आकाश चोपड़ा ने काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के इस फैसले से खिलाड़ी आईपीएल की बजाय टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा महत्व देंगे।
धर्मशाला टेस्ट के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारत के पुरुष टेस्ट टीम के खिलाड़ियों के बीच टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस स्कीम की घोषणा की। इस स्कीम के तहत खिलाड़ियों को टेस्ट खेलने पर मैच फीस के अलावा अतिरिक्त पैसे मिलेंगे। हालांकि, यह राशि खिलाड़ियों को कुछ नियमों के तहत मिलेगी।
अब आईपीएल ही प्लेयर्स के लिए सबकुछ नहीं है - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई के इस नए स्कीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मनी काफी मोटिवेशनल फैक्टर है। जब सार्वजनिक तौर पर आईपीएल के पैसों की बात होती है तो फिर आने वाली जेनरेशन यही सोचती है कि उन्हें पैसों के लिए आईपीएल में खेलना होगा। अब आपको टेस्ट क्रिकेट में भी उतने ही पैसे मिलते हैं और अब आपको ज्यादा भी मिलेंगे। इसलिए अब कहा जा रहा है कि ये मत सोचिए कि आईपीएल ही आपके जीवन में सबकुछ है। ये अच्छा टूर्नामेंट है लेकिन कोशिश ये की जा रही है कि आप इसे अपनी प्राथमिकता ना बनाएं।
आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस स्कीम की तारीफ की थी। उन्होंने इसे ईनामी राशि नहीं बल्कि प्रोत्साहन राशि बताया था। उन्होंने कहा कि क्या हम 100 टी20 मैच खेलने के बाद वैसा ही जश्न मनाते हैं, जैसा हम 100 टेस्ट मैच खेलने के बाद मनाते हैं? यह प्रोत्साहन भत्ता नहीं बल्कि इनाम है।