पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आईपीएल ऑक्शन (IPL) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सीएसके की टीम आईपीएल ऑक्शन के दौरान ज्यादा से ज्यादा तेज गेंदबाजों को खरीदने की कोशिश करेगी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक सीएसके की टीम ऑक्शन में गेराल्ड कोएट्जे के लिए खासतौर पर बिडिंग कर सकती है।
सीएसके ने आठ खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले रिलीज किया है। इनमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी अम्बाती रायडू, इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के ड्वेन प्रिटोरियस का नाम भी शामिल है। इनके अलावा न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन, दक्षिण अफ्रीका के सिसांडा मगाला, भगत वर्मा, सुभ्रांशु सेनापति और आकाश सिंह को भी रिलीज किया गया है। अब टीम के पास 31.40 करोड़ का पर्स बचा है।
गेराल्ड कोएट्जे पर दांव लगा सकती है सीएसके - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने सीएसके की ऑक्शन स्ट्रैटजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
सीएसके की टीम तेज गेंदबाजों को खरीद सकती है। पहला नाम जो मेरे दिमाग में आ रहा है, वही नाम उनके दिमाग में भी आ रहा होगा। क्योंकि ये खिलाड़ी जोहांसबर्ग सुपर किंग्स का हिस्सा है और इस प्लेयर का नाम गेराल्ड कोएट्जे है। अगर टीम ने उनको लेना चाहा तो 10-14 करोड़ रुपए खर्च कर सकते हैं। गेराल्ड कोएट्जे एक विकेटटेकर गेंदबाज हैं और काफी बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान कुल 333 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी। ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम के कुल 7 खिलाड़ी नजर आएंगे, जिसमें कप्तान पैट कमिंस, ट्रैविस हेड और मिचेल स्टार्क का नाम भी शामिल हैं। ऑक्शन में शामिल होने वाले 333 खिलाड़ियों में 214 भारतीय और 119 विदेशी (2 एसोसिएट) खिलाड़ी शामिल हैं। कुल खिलाड़ियों में 116 कैप्ड, 215 अनकैप्ड और 2 एसोसिएट खिलाड़ी हैं। 10 फ्रेंचाइजी को मिलाकर कुल 77 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिसमें से 30 विदेशी स्लॉट हैं।