वुमेंस आईपीएल (Womens IPL) का आगाज आज से हो रहा है और पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस टीम के बीच खेला जाएगा। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने गुजरात जायंट्स टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि गुजरात की टीम में भारतीय महिला टीम से कोई दिग्गज प्लेयर नहीं है। गुजरात ने कहा कि हमें भारतीय टीम के बड़े प्लेयर की जरूरत नहीं है।
महिला आईपीएल की नीलामी में गुजरात जायन्ट्स ने घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों के तालमेल से एक बेहतरीन टीम का निर्माण किया। टीम की हेड कोच ऑस्ट्रेलियाई टीम की पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रेचल हेंस हैं, साथ ही मिताली राज को मेंटर का रोल दिया गया है। गुजरात टीम में 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं और कुल 18 खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज बेथ मूनी के हाथों में होगी।
गुजरात ने फैसला किया कि वो बड़े विदेशी प्लेयर्स का चयन करेंगे - आकाश चोपड़ा
पहले मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने गुजरात जायंट्स टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
गुजरात ने फैसला किया कि उन्हें भारतीय खिलाड़ियों में बड़े नामों की जरूरत नहीं है। वे एक प्लानिंग के साथ ऑक्शन में आए थे क्योंकि उन्होंने हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा जैसी खिलाड़ियों के लिए बोली नहीं लगाई। इसकी बजाय उन्होंने एश्ली गार्डनर, बेथ मूनी, डियांड्रा डॉटिन और ऐनाबेल सदरलैंड के लिए बिडिंग की। गुजरात की टीम काफी अलग तरह सोच रही थी। उनकी टीम की हेड कोच शायद इसी दिशा में सोच रही थीं कि उन्हें बड़े विदेशी खिलाड़ियों की जरूरत है। इसी वजह से बेथ मूनी को उन्होंने कप्तान बनाया।
WPL 2023 के लिए गुजरात जायंट्स का पूरा स्क्वाड
बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा (उपकप्तान), एश्ली गार्डनर, सोफिया डंकली, ऐनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, किम गार्थ, शब्बीनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, पारुनिका सिसौदिया और शबनम शकील।