भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जाने की संभावनाओं को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम का WTC के फाइनल में जाना खुद के हाथ में है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक उसके लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच हार-हाल में जीतने होंगे।
बांग्लादेश ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात देकर सीरीज अपने नाम की। अब दोनों टीमें एक बार फिर से टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जाना है। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए ये मैच जीतने बेहद जरूरी हैं।
बांग्लादेश सीरीज जीतने से टीम इंडिया का काम आसान हो जाएगा - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का काफी महत्व है क्योंकि इससे उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का रास्ता तय होगा। उन्होंने कहा 'चीजें काफी सिंपल हैं। दो मैच हैं और अगर टीम इंडिया अपने दोनों ही मैच जीत लेती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बनी रहेगी। हमारा भाग्य हमारे हाथ में है। नंबर 2 पर काबिज साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को हमारे खिलाफ खेलना है। इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है। उन्होंने अभी तक दो में से दो मैच जीते हैं और अगर तीसरा भी मैच जीत लें तो क्या होगा।'
आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। उनका जीत का प्रतिशत केवल 44.44 ही है। पाकिस्तान की टीम भी इस रेस से बाहर है। केवल इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला है।