टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को मिली करीबी हार को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को एक रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हार मिली और इसके बाद उनका वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। टीम को मिली इस हार को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये भारत का दिन नहीं था और इसी वजह से टीम इतना करीब आकर चूक गई।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 172/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 167/8 का स्कोर ही बना सकी। इस मुकाबले में भारतीय टीम की खराब फील्डिंग और अंतिम ओवर में आये 18 रन भारी पड़े। एकसमय भारतीय टीम ने अपनी पकड़ बल्लेबाजी के दौरान बना ली थी लेकिन जैसे ही कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट हुईं, ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की। टीम इंडिया की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने 52 रन बनाये। वहीं, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 43 रनों की पारी खेली।

आकाश चोपड़ा ने टीम की खराब फील्डिंग पर उठाए सवाल

आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस बार ऐसा लगा था कि हम ऑस्ट्रेलियाई चुनौती को पार कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा,

हम काफी करीब आकर दूर रह गए। ऐसा लगा कि हम इस आखिरी चुनौती को इस बार पार कर लेंगे और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा देंगे। हमें जीत की महक मिलने लगी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ये हमारा दिन नहीं था। पहली बात तो टीम ने काफी ज्यादा रन बनवा दिए। अगर 172 रन ना बने होते तो फिर टीम इंडिया के काफी ज्यादा चांस थे। आखिर के चार-पांच ओवरों में काफी रन बने। मेग लैनिंग रुकने का नाम ही नहीं ले रही थीं। इसके अलावा हमने कैच भी ड्रॉप किए और स्टंपिंग भी मिस की। हमारी फील्डिंग काफी खराब थी। हमने फील्डिंग में ही 10-12 एक्स्ट्रा रन दे दिए। इतनी गलतियां करके आप नहीं जीत सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now