पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस मैच में शायद रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को जगह ना मिले, जो पिछली सीरीज में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसम्बर को डरबन में खेला जाएगा। भारत की टीम 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 24 मैच खेले गये हैं, जिसमें भारतीय टीम 13-10 से आगे है और एक मैच रद्द हुआ था। घरेलू टीम होने के कारण दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा थोड़ा भारी रह सकता है, लेकिन भारत की युवा टीम उन्हें जबरदस्त टक्कर दे सकती है।
टीम के लिए काफी दुविधा की स्थिति पैदा हो गई है - आकाश चोपड़ा
टीम इंडिया की अगर बात करें तो टी20 टीम में रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी हैं। इसी वजह से आकाश चोपड़ा का मानना है कि शायद रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में मौका ना मिले। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
पिछली सीरीज में रवि बिश्नोई प्लेयर ऑफ द सीरीज थे लेकिन इस मैच में आप शायद उन्हें ना खिला पाएं। अगर आपने रवि बिश्नोई को खिलाया तो फिर कुलदीप यादव को ड्रॉप करना पड़ेगा। टीम के लिए काफी दुविधा की स्थिति पैदा कर दी गई है। आप पिछली सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज को इस मैच में नहीं खिला पाएंगे। अगर आप उन्हें खिलाएंगे तो फिर ये फीलिंग आएगी कि कुलदीप यादव को कैसे बाहर बैठाएं। इसके बाद तेज गेंदबाजों की अगर बात करें तो मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार की तिकड़ी खेल सकती है।