इस सीरीज में 6 लोग क्रिकेट नहीं खेलेंगे...साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर आई प्रतिक्रिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी20
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी20

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले (SA vs IND) के लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उनका मानना है कि पिछले मैच के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया था, वही टीम इस मैच में भी मैदान में उतरेगी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक 6 खिलाड़ी ऐसे रहेंगे, जिन्हें इस टी20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है।

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 12 दिसम्बर को केबरहा में खेला जाएगा। भारत की टीम 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और दूसरे मैच में दोनों टीम सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 24 मैच खेले गये हैं, जिसमें भारतीय टीम 13-10 से आगे है और एक मैच रद्द हुआ था। घरेलू टीम होने के कारण दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा थोड़ा भारी रह सकता है, लेकिन भारत की युवा टीम उन्हें जबरदस्त टक्कर दे सकती है।

ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं मिलेगा खेलने का मौका - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

अब सीरीज में केवल दो ही मैच बचे हैं। इसका मतलब ये है कि छह लोग इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। कुल मिलाकर 17 लोगों के स्क्वाड में से छह लोगों को मौका नहीं मिल पाएगा, क्योंकि जिन-जिन प्लेयर्स को इस सीरीज में मौका मिलेगा, उन्हीं लोगों को तीसरे टी20 मुकाबले में भी खिलाया जाएगा। ओपनिंग में मुझे लगता है कि ऋतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि वो वनडे सीरीज का भी हिस्सा हैं तो उन्हें इंतजार करने के लिए कहा जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now