वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ जीत को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम ने इस मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को थोड़ा परेशान जरुर किया लेकिन आखिर में भारत ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 149/4 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में 151/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। जेमिमा रॉड्रिग्स (38 गेंद 53*) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
भारत-पाकिस्तान मैच की बात ही कुछ अलग होती है - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने भारतीय महिला टीम को मिली इस शानदार जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हमने जीत हासिल की। कुछ समय के लिए हम परेशानी में रहे लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। आखिर में हमने जीत हासिल की। जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। जेमिमा ने काफी बेहतरीन काम किया। आप भारत और पाकिस्तान के बीच चांद पर भी मुकाबला करा लें, ये चाहे मेंस का मैच हो या फिर वुमेंस का हो, फर्क नहीं पड़ता है। इंडिया-पाकिस्तान के मैच की बात ही अलग होती है। ये काफी बड़ा मुकाबला होता है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी टीम के इस परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आईं। मैच के बाद उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम जीतना चाहते थे और जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों ने ही काफी सूझबूझ के साथ खेला। हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ जीत हमेशा खास होती है। ये काफी अच्छा गेम रहा और क्राउड ने भी अच्छा सपोर्ट दिया।