भारतीय खिलाड़ियों के ICC रैंकिंग में टॉप पर आने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, चौंकाने वाला बयान

शुभमन गिल वनडे के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं
शुभमन गिल वनडे के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईसीसी की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों के टॉप पर आने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक इससे पता चलता है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी कितने बेहतरीन फॉर्म में हैं और कितना डॉमिनेट कर रहे हैं।

आईसीसी ने हालिया रैंकिंग अपडेट कर दी है। वर्ल्ड कप के कारण इस हफ्ते भी रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिले। टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर कायम है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है। दक्षिण अफ्रीका तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है। बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप पर आखिरकार बदलाव देखने को मिला और शुभमन गिल एक स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गये हैं, वहीं बाबर आज़म एक स्थान के नुकसान से अब दूसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली तीन स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में भी टॉप पर बदलाव हुआ है और मोहम्मद सिराज दो स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गये हैं। इसके अलावा भारत की तरफ से कुलदीप यादव तीन स्थान के फायदे से चौथे, जसप्रीत बुमराह तीन स्थान के फायदे से आठवें और मोहम्मद शमी सात स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर हैं। गौरतलब है कि पहली बार भारत के चार गेंदबाज टॉप 10 में शामिल हैं।

भारतीय प्लेयर्स पूरी तरह से डॉमिनेट कर रहे हैं - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक रैंकिंग को देखकर पता चलता है कि भारतीय खिलाड़ियों का डॉमिनेंस कितना है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

भारतीय टीम हर एक रैंकिंग में नंबर वन है। वनडे में नंबर वन है, टेस्ट में नंबर वन है और टी20 में भी नंबर वन है। नंबर वन वनडे बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं। नंबर वन वनडे गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं। नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं। सभी हमारे ही खिलाड़ी हैं। हम किसी को करीब भी नहीं आने दे रहे हैं और एक चैंपियन की तरह खेल रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now