पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं...आई बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
 पृथ्वी शॉ को टी20 सीरीज में मौका मिला है
पृथ्वी शॉ को टी20 सीरीज में मौका मिला है

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का चयन किया गया है और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ को टीम में तो सेलेक्ट कर लिया गया है लेकिन उनको खेलने का मौका मिलेगा या नहीं इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे वाले मुंबई के विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ की टी20 टीम में वापसी हुई है। हाल ही में उन्होंने, रणजी ट्रॉफी में 379 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। टी20 टीम से हर्षल पटेल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पिछले कुछ समय से वह प्रभावपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। टीम में 16 खिलाड़ी शामिल हैं और इनकी कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है और सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान बनाया गया है।

पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में चांस मिलने को लेकर आकाश चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया

वहीं आकाश चोपड़ा ने पृथ्वी शॉ के सेलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'बड़ी स्टोरी ये है कि पृथ्वी शॉ टी20 टीम का हिस्सा हैं। वो काफी लंबे समय से काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे और यही बात चल रही थी कि उन्हें कब तक मौका मिलेगा। अब उनको आखिरकार मौका मिल ही गया है। हालांकि उन्हें खेलने का मौका मिलेगा या नहीं इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा 'इशान किशन ने एक छोर से ओपन किया था और पिछली सीरीज में उनके साथ शुभमन गिल ने ओपन किया था। राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड़ को अभी तक मौका नहीं मिला है। राहुल त्रिपाठी को तीसरे नंबर पर मौका मिला है।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment