सिर्फ एक मैच में राशिद खान नहीं चले और गुजरात हार गई...दिग्गज गेंदबाज को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
राशिद खान को लेकर बड़ा बयान आया सामने
राशिद खान को लेकर बड़ा बयान आया सामने

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने गुजरात टाइटंस (GT) के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आईपीएल (IPL) में राशिद खान का महत्व गुजरात टाइटंस के लिए काफी ज्यादा है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक फाइनल मुकाबले में राशिद खान विकेट नहीं ले पाए और महंगे साबित हुए। इसका नतीजा ये हुआ कि गुजरात टाइटंस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई और मुकाबला हार गई।

राशिद खान का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में काफी अच्छा रहा था। वो तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इसके अलावा बल्ले से भी उन्होंने कई कमाल की पारियां खेली थीं। गुजरात टाइटंस टीम को फाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा था। हालांकि फाइनल मुकाबले में अपने तीन ओवरों के स्पेल में उन्होंने 44 रन दे दिए थे।

राशिद खान का महत्व काफी ज्यादा है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने राशिद खान की अहमियत को समझाते हुए कहा "लोग उन्हें राशिद खान कहते हैं और हम कहते हैं राशिद कर सकते हैं। उनका एक मैच खराब गया जो फाइनल मैच था। इसमें उन्होंने अपने तीन ओवरों में 44 रन दे दिए और गुजरात टाइटंस टाइटल को डिफेंड नहीं कर पाई। ऐसा होने वाला है क्योंकि राशिद खान की अहमियत काफी ज्यादा है।"

राशिद खान ने आईपीएल 2023 के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने सिर्फ 32 गेंद पर 3 चौके और 10 छक्के की मदद से 79 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। वहीं इससे पहले गेंदबाजी में भी उन्होंने चार विकेट लिए थे।

राशिद को आईपीएल के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी थी लेकिन इंजरी की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा। राशिद खान को बैक इंजरी हुई है और इसी वजह से वो श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now