ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से रवि बिश्नोई का पत्ता कर सकता है साफ, पूर्व क्रिकेटर ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

India Australia Cricket
रवि बिश्नोई इस वक्त काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि इस परफॉर्मेंस के जरिए बिश्नोई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है लेकिन उनकी राह इतनी आसान नहीं रहने वाली है, क्योंकि वर्ल्ड कप आते ही अश्विन टीम में आ जाते हैं।

रवि बिश्नोई की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने कुल 9 विकेट चटकाए और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। रवि बिश्नोई ने हर एक मुकाबले में अपनी छाप छोड़ी और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

रवि बिश्नोई के लिए कंपटीशन काफी तगड़ा है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक वेस्टइंडीज में गेंद टर्न होगी और इसी वजह से स्पिनर्स की भूमिका अहम रहने वाली है लेकिन अश्विन अगर वापसी करते हैं तो फिर रवि बिश्नोई के लिए दिक्कतें पैदा हो जाएंगी। आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

रवि बिश्नोई के लिए मेरे हिसाब से ये काफी ज्यादा अहम सीरीज थी। वो इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप के लिए रेस में सबसे आगे हैं लेकिन जब वर्ल्ड कप नजदीक आएगा तो फिर प्रेशर उनके ऊपर रहेगा। पिछले दो वर्ल्ड कप से हमने देखा है कि जैसे ही वर्ल्ड कप आते हैं, अश्विन भी टीम में आ जाते हैं। मैं ये नहीं कह रहा कि इस बार भी अश्विन की वापसी तय है लेकिन वो आ भी सकते हैं। वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में है और गेंद टर्न होने वाली है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल, मयंक मारकंडे या फिर राहुल चाहर भी टीम में आ सकते हैं। स्पिनर्स की लिस्ट लंबी है। इसलिए रवि बिश्नोई के लिए जरूरी है कि वो लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now