भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए इसमें केवल 6 ही टीमें खेलनी चाहिए। उनके इस बयान को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल स्काई स्पोर्ट्स पर वनडे क्रिकेट को लेकर बहस चल रही थी कि क्या ये फॉर्मेट खतरे में है। इस पर बातचीत के दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट तो बना रहेगा। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा रहेगा लेकिन अगर आप चाहते हैं कि ये फॉर्मेट आगे बढ़े तो फिर 10-12 टीमें इसमें नहीं होनी चाहिए। केवल टॉप-6 टीमें ही टेस्ट क्रिकेट खेलें। उन्होंने कहा कि आपको क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी पर महत्व देना होगा।
आकाश चोपड़ा ने रवि शास्त्री के सुझाव से जताई असहमति
वहीं पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने रवि शास्त्री के इस बयान को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा 'अगर 6 ही टीमें टेस्ट क्रिकेट खेलेंगी तो उसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें होंगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है कि केवल टॉप-6 टीमें ही टेस्ट क्रिकेट खेलें। आप टियर में कर सकते हैं। क्योंकि जो देश टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगा वो अपने यहां उस फॉर्मेट का डोमेस्टिक स्ट्रक्चर भी खत्म कर देगा और इससे टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व पर खतरा आ जाएगा।'
आपको बता दें कि टेस्ट और वनडे क्रिकेट को लेकर बहस पिछले कुछ समय से काफी चल रही है। हाल ही में कई दिग्गज क्रिकेटरों ने ये बयान दिया था कि वनडे क्रिकेट की अहमियत अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है और इसको लेकर लगातार पूर्व क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।