Create

शुभमन गिल के टी20 मैचों में लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

शुभमन गिल ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए
शुभमन गिल ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के टी20 मैचों में खराब परफॉर्मेंस को लेकर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टी20 मैचों में शुभमन गिल का बल्ला इस वक्त नहीं बोल रहा है और वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने इशान किशन की बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए।

रांची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 176/6 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलकर 155/9 का ही स्कोर बना पाई। वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। सूर्यकुमार यादव ने भी बेहतरीन पारी खेली लेकिन बाकी खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहे और इसी वजह से भारतीय टीम को आखिर में आकर हार का सामना करना पड़ा।

आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल

भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। शुभमन गिल, इशान किशन और राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाज ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के इस बल्लेबाजी परफॉर्मेंस को लेकर कहा,

टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी। इशान किशन बोल्ड हो गए। अपनी पिछली 12 पारियों में इशान किशन का सबसे उच्चतम स्कोर 36 रन रहा है। वहीं शुभमन गिल भी कैच आउट हो गए। टी20 मैचों में शुभमन गिल का बल्ला इस वक्त नहीं बोल रहा है। राहुल त्रिपाठी की अगर बात करें तो यहां पर खाता भी नहीं खोल पाए। जब तक सूर्यकुमार यादव क्रीज पर थे तब तक उम्मीद थी लेकिन उसके बाद मैच न्यूजीलैंड के पक्ष में चला गया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment