शुभमन गिल की पहले वनडे में बेहतरीन पारी को लेकर आया बड़ा बयान

Nitesh
शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली (Photo Credit - Twitter)
शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली (Photo Credit - Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जिस तरह की पारी खेली उसकी काफी तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने गिल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब ये खिलाड़ी अपने पूरे फ्लो में खेलता है तो फिर काफी शानदार लगता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शुभमन गिल को खेलने का मौका मिला। उन्होंने कप्तान शिखर धवन के साथ मिलकर टीम को बढ़िया शुरूआत दिलाई। धवन और गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 119 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। जब लगा कि शुभमन गिल आज एक बड़ी पारी खेलेंगे तभी वो रन आउट हो गए। उन्होंने 53 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल की पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'शुभमन गिल ने काफी शानदार तरीके से बल्लेबाजी की। जिस तरह से उन्होंने ड्राइव के साथ शुरूआत की, फिर एक पंच लगाया और उसके बाद स्ट्रेट छक्का लगाया वो काफी शानदार था। जब वो बल्लेबाजी करते हैं तो फिर मिलियन डॉलर के बल्लेबाज लगते हैं।'

शुभमन गिल के पास शतक लगाने का मौका था - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक शुभमन गिल के पास शतक लगाने का मौका था लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया। उन्होंने कहा 'अर्धशतक के साथ वापसी करना शानदार है लेकिन मेरी राय में उन्होंने शतक लगाने का मौका गंवा दिया। आप काफी अच्छी तरह से खेल रहे थे और विरोधी टीम नीचे गिरी हुई थी और इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए था।'

आपको बता दें कि पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीन रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 6 विकेट खोकर 305 रन ही बना पाई।

Quick Links

Edited by Nitesh