शुभमन गिल इस मौके को बिल्कुल भी नहीं गंवाना चाहते थे, बेहतरीन पारी को लेकर आई प्रतिक्रिया

Nitesh
शुभमन गिल ने काफी बेहतरीन पारी खेली
शुभमन गिल ने काफी बेहतरीन पारी खेली

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में मिली जीत के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की काफी तारीफ हुई। अपने शतक से सबका ध्यान उन्होंने अपनी तरफ आकर्षित कर लिया लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) की पारी की तरफ बहुत कम लोगों का ध्यान गया। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने गिल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल इस मुकाबले में हर-हाल में बेहतरीन बल्लेबाजी करना चाहते थे और उन्होंने मौके को गंवाया नहीं।

शुभमन गिल ने मुंबई में खेले गए पहले टी20 मुकाबले के दौरान अपना डेब्यू किया था लेकिन उस मैच में वो फ्लॉप रहे थे। इसके बाद दूसरे मैच में भी वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में उनके ऊपर तीसरे टी20 में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का दबाव था और उन्होंने इस मौके को नहीं गंवाया। शुभमन गिल ने शुरू में थोड़ा समय लेकिन उसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 36 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

शुभमन गिल ने काफी समझदारी से बल्लेबाजी की - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा उनकी इस पारी से काफी प्रभावित हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'जब टॉस जीतकर आप बैटिंग कर रहे हों और रन और गेंद बराबर ही हों और आपको पता हो कि इसके बाद हार्दिक पांड्या समेत कई दिग्गज बल्लेबाज आने वाले हैं तो फिर आपको लगता है कि हिट करने की जरूरत है। हालांकि शुभमन गिल ने ऐसा नहीं किया। मेरे हिसाब से ये उनके दिमाग में चल रहा था कि वो ज्यादा मौके नहीं गंवाएंगे।'

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा 'शुभमन गिल दो मौके पहले ही गंवा चुके थे। इसी वजह से उन्होंने अपना समय लिया और एक बेहतरीन पारी खेली। हालांकि मुझे लगता है कि उनके यहां तक पहुंचने में सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का भी काफी योगदान रहा।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment