वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से भारत की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) बाहर हो चुकी हैं। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि मंधाना के बाहर होने के बाद काफी सारा फोकस दूसरी सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर रहेगा।
भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना उंगली में लगी चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगी। हालांकि, कोच ऋषिकेश कानितकर ने इस सन्दर्भ में यह भी बताया कि स्मृति मंधाना को किसी भी प्रकार का फ्रैक्चर नहीं है, इसलिए वह अगले मैच में उपलब्ध रहेंगी। 15 फरवरी को टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ होगा।
शेफाली वर्मा को बेहतर फॉर्म दिखाना होगा - आकाश चोपड़ा
वहीं आकाश चोपड़ा के मुताबिक अब काफी सारा दारोमदार शेफाली वर्मा पर रहेगा। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'स्मृति मंधाना चोटिल हो गई हैं। अच्छी बात ये है कि हरमनप्रीत कौर खेल रही हैं लेकिन ये एक बहुत ही बड़ा झटका है। हमने अंडर-19 वर्ल्ड कप भले ही जीता था लेकिन शेफाली वर्मा के बल्ले से रन नहीं आए थे। उन्होंने पहले मैच में जरुर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद वो निरंतरता के साथ रन नहीं बना पाई थीं। यहां पर आप रन बनाने की तरफ देखेंगे। आप बड़े शॉट खेलती हैं और तेजी से रन बनाती हैं जो काफी अच्छी चीज है लेकिन आपको लगातार रन बनाने होंगे। अब स्मृति के नहीं होने से शेफाली वर्मा पर थोड़ा और फोकस रहेगा।'
वहीं आकाश चोपड़ा का ये भी मानना है कि शेफाली वर्मा के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मैच में यास्तिका भाटिया को ओपन करना चाहिए। उनके मुताबिक यास्तिका ज्यादा बेहतर फॉर्म में हैं।
आपको बता दें कि भारत टी20 विश्व कप के ग्रुप में बी में है, जहां पर उनका पहला मुकाबला पाकिस्तान फिर वेस्टइंडीज और अंत में इंग्लैंड व आयरलैंड से मुकाबला होगा।