भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने हैरानी जताई है। उनके मुताबिक उन्हें बिल्कुल समझ नहीं आया कि आखिर ये किस तरह का निर्णय था।
सूर्यकुमार यादव के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भुलाने वाली रही। वो इस सीरीज के तीनों ही मैचों में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए और शर्मनाक आंकड़ा अपने नाम दर्ज करा लिया। पहले दोनों मुकाबलों में मिचेल स्टार्क ने उन्हें अपना शिकार बनाया था और तीसरे वनडे में वो एश्टन एगर की गेंद पर आउट हुए।
सूर्यकुमार यादव के ऊपर वो भरोसा नहीं दिखाया गया - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव की बैटिंग पोजिशन पर भी सवाल उठाए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "सूर्यकुमार यादव को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। मेरा मतलब, सीरियसली। ये मेरी समझ से तो बाहर रहा। अगर आप कह रहे हैं कि उनके ऊपर पूरा भरोसा है तो फिर वो भरोसा दिखाइए। इस तरह से तो भरोसा नहीं दिखा सकते हैं कि उन्हें सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज दिया।"
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा "ये शायद वनडे इतिहास में पहली बार हुआ होगा कि एक खिलाड़ी लगातार तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुआ हो और गेंद और बल्ले का एक भी बार संपर्क नहीं हुआ हो। वो दो बार एलबीडबल्यू और एक बार बोल्ड आउट हुए। इसे बुरा समय कहते हैं।'
आपको बता दें कि इस खराब प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार यादव को कप्तान रोहित शर्मा का साथ मिला है। रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि सूर्यकुमार यादव की आलोचना नहीं की जा सकती है क्योंकि उन्होंने काफी कम गेंदें खेलीं।