भारतीय टीम के खराब परफॉर्मेंस को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, दूसरे मैच से पहले मिली बड़ी सलाह

Nitesh
भारतीय टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था
भारतीय टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मैच से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को काफी सोच-विचार करना होगा क्योंकि उनका परफॉर्मेंस पहले मैच में काफी खराब रहा था। आकाश चोपड़ा के मुताबिक टीम ना तो शुरूआत अच्छा कर रही है और ना ही अच्छी तरह से गेम को फिनिश कर पा रही है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने दूसरे मैच को लेकर टीम को अहम सलाह दी। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो आपको काफी ज्यादा सोचना होगा क्योंकि टीम ना तो शुरूआत अच्छा कर रही है और ना ही फिनिश अच्छी तरह से कर पा रही है। आप बल्ले के साथ भी अच्छी शुरूआत नहीं कर पा रहे हैं और ना ही गेंद के साथ मैच को अच्छी तरह से फिनिश कर पा रहे हैं।'

अर्शदीप की गेंदबाजी को लेकर भी आकाश चोपड़ा ने जताई चिंता

आकाश चोपड़ा ने अर्शदीप सिंह के खराब परफॉर्मेंस को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'हमें इस चीज पर फोकस करने की जरूरत है कि कौन कहां पर गेंदबाजी करता है और कितनी गेंदबाजी करता है। अर्शदीप सिंह निश्चित तौर पर इस वक्त अपने पीक पर नहीं हैं। ये ग्राफ ऊपर-नीचे नहीं होना चाहिए। जिस तरह का कद अर्शदीप सिंह का बन गया है उसे देखते हुए हमें लगता है कि उनका ग्राफ केवल ऊपर ही जाना चाहिए लेकिन ये ऊपर-नीचे हो रहा है और ये बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है।'

आपको बता दें कि भारतीय टीम को पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था और अब लखनऊ में होने वाला दूसरा मैच निर्णायक हो गया है। अगर भारतीय टीम को इस सीरीज में बने रहना है तो फिर ये मुकाबला हार-हाल में जीतना होगा। इसी वजह से टीम इंडिया वापसी की पूरी कोशिश करेगी।

Quick Links

Edited by Nitesh