अगर इतनी ज्यादा इंजरी हो रही है तो फिर लगातार मुकाबले खेलिए, पूर्व क्रिकेटर ने फिटनेस पर उठाए सवाल

Nitesh
दीपक चाहर एक बार फिर इंजरी का शिकार हो गए हैं
दीपक चाहर एक बार फिर इंजरी का शिकार हो गए हैं

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारतीय खिलाड़ियों के बार-बार अनफिट होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय प्लेयर्स के वर्कलोड को अच्छी तरह से मैनेज किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद वो इंजरी का शिकार हो रहे हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर वर्कलोड मैनेज करने के बावजूद खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं तो फिर इससे अच्छा है कि सभी प्लेयर लगातार खेलें और ब्रेक ना लें।

भारतीय टीम के कई खिलाड़ी लगातार इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से काफी समय से बाहर चल रहे हैं। रविंद्र जडेजा भी इंजरी की वजह से बाहर हैं। मोहम्मद शमी को बांग्लादेश दौरे से ठीक पहले चोट लग गई थी और वो बाहर हो गए थे। वहीं रोहित शर्मा और दीपक चाहर भी इंजरी का शिकार हो गए हैं। फिटनेस भारत के लिए एक बड़ी समस्या रही है और खुद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इसको लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि हाफ-फिट प्लेयर्स देश के लिए खेल रहे हैं और इस समस्या को दूर करना होगा।

वर्कलोड मैनेजमेंट के बावजूद खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर चिंता जाहिर की है और कहा है कि अगर ब्रेक लेने के बावजूद इंजरी हो रही है तो फिर ब्रेक लेना ही नहीं चाहिए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'इंजरी का मुझे नहीं पता है कि इसे कंट्रोल किया जा सकता है या नहीं। हम कह रहे हैं कि हम ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। हम लगातार ब्रेक ले रहे हैं। अगर हम इतने ज्यादा ब्रेक ले रहे हैं और अपने वर्कलोड को मैनेज कर रहे हैं तो फिर प्लेयर इतने ज्यादा चोटिल क्यों हो रहे हैं। अगर आप इतने ज्यादा इंजरी का शिकार हो रहे हैं तो फिर ब्रेक ही ना लीजिए।'

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now