भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने वुमेंस आईपीएल (WPL) के एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंने पिच देखी वैसे ही बता दिया कि यूपी वॉरियर्स इस मुकाबले में हार जाएगी।
WPL 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 182/4 का स्कोर बनाया, जवाब में यूपी वॉरियर्स 17.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई। इस तरह से वुमेंस आईपीएल में यूपी वॉरियर्स का सफर एलिमिनेटर में आकर खत्म हो गया।
पिच देखकर ही पता लग गया था कि यूपी वॉरियर्स हार जाएगी - आकाश चोपड़ा
वहीं आकाश चोपड़ा ने यूपी वॉरियर्स को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा "मैंने पिच को देखा और ये वही पिच थी जिस पर डीवाई पाटिल में पहला मैच खेला गया था और वो मुंबई और गुजरात के बीच था। वो एक हाई-स्कोरिंग वाला मुकाबला था। उस पर काफी घास थी और तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद थी और स्पिनर्स के लिए कुछ नहीं था। जैसे ही मैंने पिच को देखा तभी कह दिया कि यूपी वॉरियर्स इस मैच को हार जाएगी।"
आपको बता दें कि आकाश चोपड़ा ने मुकाबले से पहले भी प्रेडिक्ट किया था कि मुंबई इंडियंस की टीम यूपी के खिलाफ जीत हासिल करेगी। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा था "अगर हम वुमेन टू वुमेन मार्किंग करें तो मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस की टीम बेहतर साइड है। जब करो या मरो वाला मुकाबला होता है तब आप बेहतर टीम के ऊपर दांव लगाते हैं। मुझे लगता है कि दिल्ली और मुंबई के बीच वुमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला हो सकता है।"