क्या रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर में फिनिशर के तौर पर खिलाना चाहिए ? पूर्व क्रिकेटर ने दिया ये जवाब

Nitesh
रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे क्रिकेट में फिनिशर के तौर पर या मिडिल ऑर्डर में खिलाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए और रोहित शर्मा को ओपन ही करना चाहिए।

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में इंजरी की वजह से 9वें नंबर पर बल्लेबाजी की थी। हालांकि इस पोजिशन पर भी बैटिंग करते हुए उन्होंने 28 गेंद पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और भारत को लगभग मैच जिता दिया था। काफी समय के बाद फैंस को पुराने रोहित शर्मा की झलक देखने को मिली थी।

आकाश चोपड़ा से उनके यू-ट्यूब चैनल पर पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा को ओपनिंग की बजाय मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहिए। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा 'मेरे हिसाब से ये सोच फैल रही है। इसकी दो वजह है। पहली ये कि हमारे पास अच्छे फिनिशर्स की कमी और दूसरी ये कि रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से उतने बेहतरीन फॉर्म में नहीं रहे हैं। हालांकि रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज बनाने के मैं खिलाफ हूं।'

रोहित शर्मा को वनडे में ओपन ही करना चाहिए - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक रोहित शर्मा को लगातार ओपन करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा 'वो रोहित शर्मा हैं और टीम के कप्तान हैं। वो एक ओपनर के तौर पर ही खेलते हैं और जिस दिन अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलते हैं तो उनके पास 150, 200 या फिर 250 रन भी बनाने की क्षमता है। मेरे हिसाब से रोहित शर्मा को वनडे में ओपन ही करना चाहिए।'

रोहित शर्मा के ओपनर के तौर पर आंकड़ों की बात करें तो अभी तक उन्होंने 148 पारियां खेली हैं और इस दौरान 7436 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 56.33 का रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now