भारत की वर्ल्ड कप टीम में प्रमुख खिलाड़ी को शामिल नहीं किए जाने पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाया बड़ा सवाल

England v India - 2nd Royal London Series One Day International
England v India - 2nd Royal London Series One Day International

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम में जगह नहीं मिली है और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि क्या इन दिनों गेंदबाजों को ये देखकर चुना जाता है कि वो बल्लेबाजी कर लेते हैं या नहीं।

वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कई दिग्गज ऑलराउंडर्स का भी चयन किया गया है। हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर टीम के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वहीं रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडरों को भी सेलेक्ट किया गया है। इसके अलावा स्पिनर्स में कुलदीप यादव भी शामिल हैं। युजवेंद्र चहल एक बार फिर वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाए। शायद बल्लेबाजी नहीं कर पाने की वजह से चहल को टीम में शामिल नहीं किया गया।

युजवेंद्र चहल को टीम में सेलेक्ट किया जाना चाहिए था - आकाश चोपड़ा

वहीं आकाश चोपड़ा का मानना है कि चहल को वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना चाहिए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल के बीच टॉस-अप था कि इनमें से किसी एक का चयन किया जाएगा। मैं समझ सकता हूं कि आपको आठवें नंबर पर बैटिंग की जरूरत है लेकिन अगर आपके पास बैटिंग नहीं है तो फिर क्या करेंगे। क्या आप गेंदबाजों को उनकी बैटिंग के आधार पर सेलेक्ट करते हैं। आप आठवें नंबर पर बल्लेबाज को खिलाकर अपनी बैटिंग में गहराई ला सकते हैं या फिर आपके टॉप-6 और जडेजा फॉर्म में हों और बैटिंग में जिम्मेदारी लें ताकि आठवें नंबर के बल्लेबाज की जरूरत ही ना पड़े। मैं तो दूसरा ऑप्शन ही चुनुंगा।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now